28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

​पैसों को लिये मरीज को बन्धक बनाया…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। ज़िन्दगी बचाने का दावा करने वाले अस्पताल आजकल किस तरह अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं इसकी बानगी की खबर आ रही है लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली के पीछे स्थित लखनऊ हास्पिटल से जहां रूपया न होने के कारण मरीज संतोष को बंधक बनाया हुआ है।

सन्तोष की उम्र 35 वर्ष है जिसके घुटने की हड्डी टूट गई थी ३ दिन पूर्व,संतोष के घर वालों ने संतोष को लखनऊ हास्पिटल में भर्ती करवाया था।संतोष के घर वालों के अनुसार उन्होने लगभग 35हजार रू हास्पिटल में जमा भी कराए थे।लेकिन इलाज के उपरान्त संतोष के घर वालों को हास्पिटल की ओर से 75हजार का बिल थमा दिया गया संतोष के घरवालों का आरोप है कि उनके पास रूपये न होने के कारण हास्पिटल के डा० मरीज को बन्धक बनाये हुये हैं,वहीहास्पिटल वालों का कहना है कि जब तक बाकी के 35हजार नहीं दोगे मरीज को नहीं छोड़ेंगे ,मरीज संतोष के घर वालों का  कहना है कि लखनऊ हास्पिटल वाले उनके मरीज को बन्धक बनाये हुये हैं। लखनऊ हास्पिटल के डाक्टरों की दबंगई रात में खबर चलने के बाद भी जारी रही और सूत्रों की माने तो उन्होंने मरीज को अभी भी बन्धक बना रक्खा है।

ताज्जुब इस बात का भी है मामला मीडिया में आने के बाद सीएमओ के संज्ञान में भी आया उसके बाद भी लखनऊ आपताल मरीज़ सन्तोष को डिस्चार्ज नही कर रहा और ये बात खुद इस बात की पुष्टि करती है कि यहां सरकारी तंत्र भी मजबूर है अब मजबूरी क्या है ये एक बड़ा सवाल है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें