सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
थाना संदना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुसौली मजरा लोदखेरवा विंद्रा तेली पुत्र चौधी पत्नी विसुना देबी उम्र 40 वर्ष लोदखेरवा निवासी थे और इनकी सादी गुलिंद पुर (मक्षरेहटा) से हुयी थी कल शाम को ये संदना की बाजार से अपने घर वापस गए और जाकर सामान रख कर दुआर साफ करने के लिए इन्होंने पड़ोस में लगी लकड़ी पर से खराहरा को उठाया और साफ करने लगे फिर उसे वहीँ रखने चले गए तभी सांप ने काट लिया तभी 7 बजे थे जब सांप ने उनको काटा फिर वे झार फूँक के लिए इनके परिजन वाले इन्हें लालपुर ले गए जब फायदा नही हुआ तो इनको सिधौली ले गए जब वहां जवाब हो गया तब इनके परिजन वाले इनको लखनऊ पहुचने से पहले इनकी मृत्यु हो गयी ।।
संदना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया गया है