सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगांव-शुक्रवार की शाम को बकरी चराने गयी नाबालिग बालिका को गाँव का ही युवक दुष्कर्म करने की नीयत से गन्ने में खेत में जबरदस्ती खींच ले जाने लगा।बालिका ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया।बालिका के शोर मचाने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।घर पहुंची बालिका ने आपबीती परिजनों को बताई।गुरुवार की सुबह पीड़िता अपने पिता के साथ थानगांव थाने पहुँची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पठाननपुरवा थाना थानगांव निवासिनी 12 वर्षीय बालिका बुधवार की शाम को बकरी चराने गयी हुई थी।तभी वहां गाँव का ही पिन्ने खां पुत्र सद्दीक मौके पर पहुंच गया और बालिका को दुष्कर्म की नियत से पास के ही गन्ने के खेत में खींचने लगा जिस पर बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया।बालिका के शोर मचाने पर आरोपी बालिका की पिटाई करते हुए मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।घर पहुंची बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई।जिस पर सुबह अपने पिता के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
राजेश रॉय थानाअध्यक्ष थानगांव-अभी मैं बाहर हूँ।जानकारी नहीं है।तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।