सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में प्रभाकर चौधरी नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर द्वारा चार्ज संभालने के बाद आज दिनांक 30-06-18 को पुलिस लाइन सभागार सीतापुर में मीडिया बंधुओ से प्रेस वार्ता कर प्राथमिकताएं बताई। और जहाँ, जहाँ चार्ज सभालां और कई नैकरी की और छोड़ दी की वो भी बताई कमांडो व् एएसपी का चार्ज कई जनपदों में सभाला और अपनी प्राथिमिकताएं बताई जिसमे अहम उनकी प्राथिमिकता आम जनता को जो की गरीब बेसहारा है उनको न्याय दिलाया जाये गा क्यों को सामान्य लोगो तो किसी न किसी तरीके से न्याय पा जाते है, मगर गरीबों के पास कुछ नही होता है उन्हें न्याय मिलना जरूरी है। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा की अभी मै आया हूँ और पूरी जानकारी अभी नही है जिसमे ट्रैफिक को लेकर एसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा की यहाँ ट्रैफिक नही है और जो पूर्व में एसपी ने मुहीम चलाई थी मैं उसपे भी ध्यान देकर आगे बढ़ाये गे ।