लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने लगी है। इसी कड़ी में भाजपा ने भी प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति मंथन करने में जुट गई है। जिसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
भाजपा के पार्टी मुख्यालय पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने लखनऊ में पहली बैठक की। इसमें प्रत्याशी चयन पर मंथन किया गया। पहले व दूसरे चरण के कुछ प्रत्याशियों की सूची इसी सप्ताह जारी की जाएगी। बताया जाता है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी। वह जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी।