सीतापुर -अनूूूप पाांडेय/NOI– उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 23 फरवरी को मतदान होना है जिसको लेकर समय कम होने के कारण लगातार सभी प्रत्याशी इस समय विधानसभा क्षेत्र में क्या बात और जनसंपर्क हो रहा है इसी क्रम में विधानसभा हरगांव के सपा प्रत्याशी रामहेत भारती ताबड़तोड़ जन संपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं ।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा घोषणा पत्र के संबंध में जागरूक भी कर रहे हैं लोगों का कहीं ना कहीं विश्वास भी पड़ रहा है क्योंकि पूर्व में यह कैबिनेट मंत्री बसपा से रह चुके हैं जनता की मद्दत भी करते रहे है जिसको लेकर लोगों के दिलों से काफी इज्जत इन्हें मिल रही है और संभावित विधानसभा हरगांव के विधायक ग्रामीण मानने लगे हैं आपको बता दें सपा प्रत्याशी राम हेत भारती को लोग बाबू के नाम से भी जानते हैं क्योंकि सदविचार के व्यक्ति राम है तो भारतीय हैं लोगों से डोर टू डोर लगातार कई गांव में प्रतिदिन जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं सपा की सीधी टक्कर भाजपा से नजर आ रही है क्योंकि मौजूदा और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राही से सीधी टक्कर हो रही है हालांकि इस बार परिणाम कुछ और ही आने वाला क्योंकि जनता कहीं ना कहीं भाजपा से त्रस्त है।