डॉ अनूप श्रीवास्तव को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनते ही लोगों ने जमकर दी बधाईयां
सीतापुर -अनूप पाण्डेय /NOI –उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाहक सीएमओ के पद पर डॉ अनूप श्रीवास्तव द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय सहित अन्य लोगों ने भी पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां दी बता दे कल काफी विरोध के बाद में डॉ कमलेश चंद्रा ने डॉ अनूप श्रीवास्तव को आज सुबह 8 बजे चार्ज दिया जिसके बाद आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया और कार्यों में लग गए इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में खुशी की लहर दिखाई दी इसके साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी अचल विभू त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ इमरान अली, डिप्टी सीएमओ, एम एल गंगवार सहित समस्त कार्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां दी
बता दे डॉ अनूप श्रीवास्तव 1 वर्ष पहले से इसी कार्यालय में एसीएमओ के पद पर कार्यरत थे इन्होंने निस्वार्थ और निष्ठा भावना से अपना कार्य किया वही यह स्टाफ में सबसे वरिष्ठ भी थे जिसके चलते इन्हें सीएमओ कार्यवाहक का चार्ज मिला हैँ हला की इनको चार्ज कल 5 बजे हीं मिलना था मगर कार्य वाहक डॉ कमलेश चंद्रा ने अपने जिद मे चार्ज 1 फ़रवरी 8 बजे दिया. ज़ब कि ए.डी. का आदेश भी था मगर कुछ राजनीति के वजह उन्होंने चार्ज नहीं दिया था।