28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

पुलिस के हत्थे चढ़े दो चेन स्नेचर

chor

मेरठ –  महिलाओं को निशाना बनाने वाले बाइकर्स गैंग के दो बदमाशों तक पुलिस के हाथ पहुंच गए। सदर बाजार पुलिस ने दोनों को पकड़ने के बाद लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों के कब्जे में आधा किलो चांदी और कुछ ग्राम सोना बरामद किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर रहने वाले बाइकर्स गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों बड़े ही शातिर हैं। शहर में शास्त्री नगर से लेकर रेलवे रोड और कैंट में चेन स्नेचिंग, कुंडल लूट एवं पर्स लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब आधा किलो चांदी और सोना भी बरामद कर लिया है। एसओ सदर बाजार ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान थाने में पीडि़त महिलाओं को बुलाकर करा दी गई है। दोनों से पूछताछ में और भी लूट की वारदात खुलने की आंशका है। इसलिए लालकुर्ती पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें