28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

आरएसएस ने राहुल पर लगाया आरोप..

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अपने उस बयान से पलट जाने का आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए हिंदुत्ववादी समूह के सदस्यों पर दोष मढ़ा था।

संघ ने पूछा है कि वह क्यों दो वर्षो तक संघ के एक कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि के मामले में सुनवाई से बचते रहे।

आरएसएस

आरएसएस के प्रचार विभाग के प्रमुख मनमोहन वैद्य ने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी कभी एक तो कभी दूसरा बहाना बनाकर बचते रहे।

राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय में जब कहा कि वह आरएसएस के कथित मानहानि मामले की सुनवाई का सामना करने को तैयार हैं, उसके कुछ ही घंटे बाद वैद्य ने यह ट्वीट किया, “तब राहुल गांधी ने एक या दूसरे बहाने से मामले की सुनवाई से बचते क्यों रहे? क्या वह सच्चाई का सामना करने से डरते हैं? वह पलट जाना जारी रखे हुए हैं?”

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वह केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक मार्गदर्शक आरएसएस के कथित अवमानना मामले की सुनवाई का सामना करने को तैयार हैं।

राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी उस बात पर कायम हैं जो उन्होंने आरएसएस और 1948 में हुई महात्मा गांधी की हत्या के बारे में कही थी।

 

राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय से वह याचिका वापस ले ली, जिसमें महाराष्ट्र की एक निचली अदालत द्वारा अवमानना की कार्यवाही रद्द करने की मांग की गई थी।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और रोहिंगटन फली नरीमन ने उस याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी, लेकिन राहुल गांधी को निचली अदालत में पेशी से छूट नहीं दी।

आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने कांग्रेस नेता राहुल के खिलाफ वर्ष 2014 की एक चुनावी रैली में दिए उस बयान को लेकर अवमानना वाद दायर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस से जुड़े लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

राहुल गांधी अपने खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में बंबई उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप न करने के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

राहुल ने पिछले हफ्ते अपने वकील के जरिए सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को नहीं, बल्कि उससे जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें