बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI। शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्र छात्राओं को प्रेरित कर उनका उत्साह वर्धन के लिए नानपारा के श्री शंकर इण्टर कॉलेज में विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद अकबर सिद्दीकी के प्रयासों से बोर्ड परीक्षा 2017 की हाई स्कूल एवम् इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में जिन बच्चों ने विद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम 10 स्थान प्राप्त किये हैं उनको विद्यालय प्रबंध समिति एवम् विद्यालय परिवार की ओर से समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में कालेज के बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों सहित विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार मदेशिया, अध्यक्ष ओम प्रकाश छापड़िया, एवम् सभी पदाधिकारी व सदस्य गणों के अलावा प्राचार्य अकबर सिद्दीकी,अध्यापक मुक्त नाथ झा, अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव, सत्यदर्शी सिंह, अब्दुल करीम खान, आन प्रकाश श्रीवास्तव, मो0 यासिर अरफात अंसारी, वरिष्ठ लिपिक राजेश श्रीवास्तव एवम् चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वरीयता सूची के छात्र व छात्राएं उनके अभिभावक तथा पूर्व प्रधानाचार्य व अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे,इसके अलावा इस प्रोग्राम में अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हसन और क्षेत्रीय पत्रकारों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की साल 2017 की इस बोर्ड परीक्षा में श्री शंकर विद्यालय का सम्पूर्ण परीक्षा फल इस प्रकार रहा।
हाई स्कूल–
पंजीकृत परीक्षार्थी 197
उत्तीर्ण 174
उत्तीर्ण प्रतिशत। 88.32%
इंटरमीडिएट–
पंजीकृत परीक्षार्थी 266
उत्तीर्ण 251
उत्तीर्ण प्रतिशत 94.36%
प्रथम श्रेणी 120
द्वितीय श्रेणी 103
तृतीय श्रेणी 28
इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 10
1 प्रांशु गुप्ता 422/500 84.40%
2 कंचन ओझा 405/500 81%
3 रियाजुद्दीन 402/500 80.40%
4 अशरफ हुसैन 401/500 80.2%
5 अलीशा रहमान 391/500 78.2%
6 सिद्धविनायक शर्मा 391/500
7 सुशांत वर्मा 389/590 77.8%
8 सुरेन्द्र कुमार प्रजापति 388/500 77 .6%
9 रूपाली जायसवाल 379/500 75.8%
10 अथर्व श्रीवास्तव 375/500 75%
हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप 10
1 समर सिंह दर्शी 524/600 87.33%
2 मो0 अब्दुल हसीब 490/600 81.66%
3 परवेज अहमद 485/600 80.33%
4 तरुण कुमार श्रीवास्तव 483/600 80.5%
5 उदय शंकर त्रिपाठी 483/600
6 इमरान खां 481/600 80.16%
7 कुशल कुमार 469/600 78.16%
8 अनस अहमद 469/600
9 स्वेत जायसवाल 468/600 78%
10 मो0 अली 467/600 77.83%.