सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
सीतापुर-बुधवार को थाना रेउसा क्षेत्र में घर से आयी रेउसा दवा लेकर वापस हो रही महिला को सामने से बाइक ने जोरदार टक्कर मारदी।जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को एम्बुलेंस108से रेउसा सी एच् सी में लाकर भर्ती कराया गया।रेउसा अस्पताल में हड्डी सर्जन डॉक्टर तैनात न होने के कारण महिला की हालत को नाजुक देखते हुये बाहर रिफर करदिया गया।बुधवार को रेउसा के ग्राम शिवपुरी निवासी सलमा30पत्नी समसुद्दीन बाइक से रेउसा दवा लेने आया था।समसुद्दीन के अनुसार दवा लेकर वापस जा रहा था।बहराइच रोड पर सलमा को उतार कर समसुद्दीन टँकी पर गाड़ी में पेट्रोल डलाने लगा।सलमा पैदल अपने गंतव्य स्थल की तरफ चल रही थी।थाना रेउसा के ग्राम परसपुर निवासी कमाल पुत्र छंगा घर से तेज रफ्तार रेउसा आरहा था।रफ्तार तेज होने की वजह से वेकाबू गाड़ी से बी आर सी के निकट सलमा की आमने सामने जोरदार सामना हो गया।जिससे सलमा का बायां पैर टूट गया।