28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

​”सीतापुर”अवैध असलहा बनाने का चल रहे कारोबार की फैक्ट्री का  भंडाफोड़ !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पुलिस को मिली बड़ी कामयावी रेउसा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसपी सीतापुर/सीओ बिसवा के दिसा निर्देशानुसार स्थानीय कस्बा रेउसा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये बुधवार की रात रात करीब5बजे मुखविर की सूचना पर एसओ राजकुमार सरोज,उपनिरीक्षक संतकुमार सिंह ने अपने हमराही का0अभय मिश्र, अमर नाथ,विजय यादव,नजरुल आदि लोगो ने मारूबेहड़ से कुशमौहरा जाने वाली डामर रोड पर सड़क के किनारे राजू सिंह के गन्ने के खेत मे अबैध असलहा बनाने का चल रहा कारोबार की फैक्ट्री का घेराबन्दी कर भंडाफोड़ करते हुये।थाना तंबौर के मुहल्ला अहमदाबाद गंज निवासी।अब्दुल अजीज पुत्र कयूम,तंबौर थाना के ही मड़वा निवासी राम नरेश उर्फ नरेश पुत्र लालजी दो लोगों को धर दबोचा।एस आई संतकुमार ने बताया पकड़े गए दोनो लोगो के पास से मौके पर3अदद315बोर,दो12बार,303बोर,एक लंबी देशी रायफल,लगभग आधा दर्जन से ऊपर।कुछ जिंदा कारतूस व खोखे,अर्धनिर्मित असलहे,तथा बनाने के उपकरण सहित पकड़कर सम्बन्धित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की गई।जंहा एक तरफ तारीफ लोगो मे।वही लोगो मे सुगबगाहट।आये दिन उच्च अधिकारियों के करीब बने रहना पीठ थपथपाने का जुगाड़ से वर्कआउट रेउसा एसओ का स्थानीय लोगो की जुबानी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें