सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुमित मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी शीतल वर्मा का खैराबाद थाने का नीरक्षण किया गया मौके पर ए.सो. सचिन सिंह तहसीलदार सीतापुर और खैराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँवो के लेखपाल थे.
जिलाधिकारी ने गाँवो राजस्व की जमीनो के विवादों जी जाँच की.तहसील दिवस पर आई शिकायतों का रजिस्ट्रार भी देखा और शिकायतों पर क्या कर्यवाही हुई उसका जायजा लिया और ग्रामीण क्षेत्रों व नगरीय क्षेत्र की शिकायतों पर उस क्षेत्रो के लेखपालों से कार्यवाही की स्थिति पूछा और साथ ही लेखपालों को आदेश दिया कि अगर आपके क्षेत्र में कोई भी विवाद होता है तो उसकी शिकायत तहसील दिवस में जरूर करें ।रजिस्टर में एक शिकायत में तारीख न पड़ी होने से एस.ओ. को आगाह करते हुए कहा बिना तारीख के कोई भी शिकायत दर्ज नहीँ करें
पता नहीं चलता है कि मामला कितना पुराना है.