28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

रैली निकाल कर बच्चों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित रैली में हजारों बच्चों और अध्यापकों ने की शिरकत रैली पूरे नगर में घुमाई गयी

सरफराज़ अहमद:NOI- नानपारा – शिक्षा से महरूम बच्चों को स्कूल लाने के लिए स्कूल चलो अभियान की ब्लाक स्तरीय रैली प्राथमिक विद्यालय नानपारा खास से निकाली गयी रैली की शुरूआत बी0आर0सी0 बलहा के भवन गेट के पाास से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल ने हरी झण्डी दिखाकर की रैली का नेतृत्व खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा फूलचन्द्र मौर्या ने किया रैली बड़ी धूम से गाजे बाजे के साथ निकाली गयी, रैली का संचालन संकुल प्रभारी हाजी मु0 मुस्तफा, राम फेरन विश्वकर्मा, परवीन जहरा जैदी, बेबी मलिक, राहुल पाण्डेय, असलम वारसी, अरविन्द मौर्या और राम प्रताप ने किया रैली में राम नरायण मदेशिया सरस्वती शिशु मन्दिर, जूनियर और प्राथमिक विद्यालय नानपारा, सुन्दर शिशु मन्दिर, सैप्लिंग मान्टेसरी स्कूल, पायनियर मान्टेसरी स्कूल नानपारा, पूर्व माध्यमिक स्कूल मेहरबान नगर, मंगलपुरवा, मझौवा भुलौरा, कुट्टी, इग्लिश मीडिएम स्कूल गुलाल पुरवा और मेहरबान नगर सहित तमाम स्कूल के हजारों बच्चों ने शिरकत की, रैली में बच्चें हिन्दू, मुसिलम, सिख, इसाई, सबको करना है पढ़ाई, अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल, हर ब्चचे का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, पढ़ेंगे, पढ़ायंेगे, उन्नति समाज बनायेंगे, के नारे बच्चों गुन्जायमान कर रहे थे, रैली प्रा0वि0 नानपारा से निकल कर कसाई टोला, कायस्थ टोला, राकेश टाकीज, बाड़ा सहित तमाम मुहल्ले में होते हुए नगर के मुख्य मार्ग पर पहुची और वही से बी0सार0सी0 पहुंच

कर समाप्त हुई, रैली में प्रधानाध्यापक जाबिर अली, मुइनुद्दीन खां, राजेश कुमार, शमीम आरा, किरन मिश्रा, इरम आबिदा, असगर अली, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, धीरज कुमार, अनुराग तिवारी, राकेश कुमार पाठ्क, दरखंशा बेगम और आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम अध्यापक और अभिभावकगण मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें