28 C
Lucknow
Saturday, March 15, 2025

एस आर ग्रुप का “उड़ान 2023” भव्यता के साथ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के जनपद सीतापुर के एम एल सी  व एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की संस्था एस आर ग्लोबल स्कूल में आज” उड़ान 2023″ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री पर्यटन जयवीर सिंह, माननीय मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह(संसदीय कार्यमंत्री) , राज्यमंत्री रजनी तिवारी (उच्च शिक्षा), मंत्री अनूप प्रधान( राजस्व), माननीय मंत्री सतीश शर्मा (खाद्य एवं रसद) मंत्री जसवंत सिंह सैनी (औद्योगिक विकास मंत्री सूर्य प्रकाश शाही (कृषि) मंत्री दानिश राजा अंसारी (अल्पसंख्यक कल्याण), माननीय मंत्री संदीप कुमार सिंह (बेसिक शिक्षा) मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप (पिछड़ा वर्ग कल्याण), केंद्रीय मंत्री आवास एवम शहरी विकास कौशल किशोर ,धर्म पाल सिंह महामंत्री संगठन भाजपा उत्तर प्रदेश, माननीय मंत्री कारागार सुरेश राही, युवा नेता नीरज सिंह, सभापति मानवेन्द्रसिंह।माननीय महंत राजू दास हनुमानगढ़ी, माननीय, इंजी अवनीश सिंह एमएलसी, माननीय विधायक नीरज बोरा , विधायक योगेश शुक्ला,आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई।जिसमें माननीय एमएलसी सहित सभी अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने नाट्य नाटिका ,संगीत वादन एवं नाटक मंचन , नृत्य कर सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, एसआर ग्लोबल स्कूल और एस आर इंटरनेशन स्कूल एंड स्पोर्ट्स एकेडमी, प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से प्रदान करता है जिसके छात्र हर वर्ष शिक्षा में नई कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। डिप्टी सीएम श्री बृजेश पाठक ने कहा कि छात्रों के लिए विशिष्ट शैक्षिक व्यवस्था एवं संस्थान में उच्च कोटि के संसाधन बहुत ही कम मूल्य पर प्रदान किये जा रहे है जो की राष्ट्र सेवा के समतुल्य ही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा की लखनऊ के ग्रामीण अंचल में होकर भी एस आर के प्रबंधको एवं कर्मचारियों के परिश्रम से दिव्य संस्थान बनाया गया है पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि संस्थान के कर्मठ मुखिया के संस्कार हर कर्मचारी में दिखाई पड़ते है।

एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एमएलसी जी ने कहा की छात्र के भविष्य का सृजन गुरु के द्वारा होता हैं जो राष्ट्र सेवा के समान है। गुरु के संस्कार परिवार, फिर समाज,और देश निर्माण जैसे ही है। सभी आये हुऐ अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

छोटे दुकानदारों से सामान खरीदकर मेक इन इंडिया को दे बढ़ावा,मन की बात पीएम मोदी

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के सीतापुर में मन की बात कार्यक्रम के तहत आज 106वें संस्करण के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश वासियों को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम के तहत सांसद राजेश वर्मा ने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा लहरपुर के बूथ संख्या 319 अहमदाबाद तंबौर पर उपस्थित रहकर जनसमुदाय के साथ पीएम मोदी के मन की बात को सुना। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इन दिनों त्योहारों का मौसम है। छोटे दुकानदारों से सामान खरीदकर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की जनता से अपील पीएम मोदी ने की। पीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार भाई पटेल का जन्मदिन है। इस दिन दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश भर से एकत्रित हुई मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार त्योहारों पर खरीददारी के समय वोकल फॉर लोकल अभियान को ध्यान में रखें और कहीं भी जाने वक्त लोकल लोगों से ही खरीददारी करने की आदत डालें। इसके साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हुए यूपीआई का इस्तेमाल करने की अपील की।
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भी मन की बात कार्यक्रम को सुना। सांसद राजेश वर्मा के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे है। पीएम मोदी ने संबोधन में खादी का जिक्र करते हुए गांधी जयंती के अवसर पर खादी की हुयी बिक्री की बात की। पीएम ने कहा कि अब खादी को लेकर लोगों में क्रेज पैदा हुआ है और दिल्ली में इसका असर दिखा है, जहां खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। पीएम ने कहा कि कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के साथ पूर्व विधायक सुनील वर्मा लहरपुरजिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कंचन प्रभा पांडेय,शैलेन्द्र विपुल सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रामंडल अध्यक्ष सहित बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

मुख्य अतिथि विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के जनपद के विकासखण्ड पिसावां की ग्राम पंचायत नेरी में माँ दुर्गा जागरण समिति नेरी द्वारा सोलहवां विशाल मां दुर्गा जवाबी जागरण का आयोजन सिद्देस्वर नाथ मंदिर प्रांगण पुरानी बाजार में किया गया। कार्यक्रम में रणजीतराज एंड पार्टी प्रयागराज व रोशनी अन्जान एन्ड पार्टी लखनऊ ने अपना खूब जलवा बिखेरा। जवाबी कीर्तन में श्रोताओं का उत्साह पूरे चरम पर दिखा। देर रात तक भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोली विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। रणजीतराज एन्ड पार्टी प्रयागराज द्वारा सवाल किया गया कि रंग महल के दस दरवाजे न जाने कौन से खिड़की खुली थी, सौम्य फंस गए, सिर को झुकाए तो अकेली खड़ी थी। दूसरे कड़ी में जीवन साथी छूट गया। जिसके क्रम में रोशनी अन्जान लखनऊ द्वारा जैसे ही सटीक जवाब देना शुरू किया गया, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहां दुख सती का देखा तो बोले लखन, है आया समय तो तुम्हें है बताना तेरे साजन से नाता है पुराना जैसी पंक्ति ने श्रोताओं को झूमने पर विवश किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला
पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, संजीव मिश्रा कुलदीप मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, राघवेंद्र गुप्ता, विदुर सिंह वीरेश कुमार शुक्ला हरद्वारी लाल विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा अशोक कुमार गुप्ता, नूर हसन शाह धर्मेंद्र कनौजिया, अरुण सिंह अमित मिश्रा, विजय मिश्रा, संदीप गुप्ता सर्वेश गुप्ता एवं महोली से पत्रकार बन्धुओ में संजीव पांडेय शिवचरण त्रिवेदी सर्वेश मिश्रा अनूप मिश्रा सिकू शुक्ला पदुम सिंह धर्मेन्द्र कनौजिया आदि क्षेत्रीय एवं ग्रामीण लोग लोग मौजूद रहे।

हरदोईया जाने वाला मार्ग हुआ ध्वस्त जिम्मेदार मस्त ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा /NOI-उत्तप्रदेश के जनपद सीतापुर केसिधौली क्षेत्र में मरम्मत के अभाव से मुख्य मार्गो को जोड़ने वाला लिंक मार्ग अत्यंत गड्ढा युक्त हो गया है लोगों का पैदल चलना भी अत्यंत मुश्किल है उबड़ खाबड़ मार्ग पर आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैं फिर भी जिम्मेदार लोग उदासीन बने हुए हैं बदरिया चौराहे से हरदोईया गांव को जाने वाला मार्ग बहुत ही जर्जर व जगह जगह गहरे गढ़ों में तब्दील हो गया है इस गड्ढा युक्त मार्ग पर लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं जहां एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है वही बंदरिया चौराहे से ग्राम हरदोईया को जाने वाला मार्ग अत्यंत गड्ढा युक्त होने के कारण उस पर निकलने वाले ग्रामीण अक्सर चोटिल हो रहे हैं क्षेत्र के समाज सेवी आशू तिवारी ने कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की परंतु अभी तक मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है एवं आशू तिवारी का कहना है की मार्ग अत्यंत गड्ढा युक्त होने के कारण आए दिन हादसे हुआ करते हैं कभी-कभी ई रिक्शा पलट जाता है तो कभी मोटरसाइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं उन्होंने बताया कि लगभग 6वर्षों से जर्जर मार्ग पर किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया चुनाव के समय वोट मांगने पर मार्ग को बनवाने की बात प्राथमिकता से कहते हैं परंतु चुनाव के बाद कोई भी नेता मार्ग को बनवाना तो दूर इधर झांकने तक नहीं आता इस मार्ग पर स्थित कई प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक,हाई स्कूल, इंटरमीडिएट तथा डिग्री कॉलेज मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षक तथा शिक्षिकाएं इस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर पढ़ने तथा जरुरी काम के लिए आते जाते हैं आम जनमानस का कहना है कि मार्ग अत्यंत जानलेवा बन चुका है

फर्जी सर्जन बन कर स्वास्थ्य से क्यों खिलवाड़ कर लोग,इन्हें किसने दिया अधिकार !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के जनपद सीतापुर में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा आखिर इन्हें किसने अशिकार दिया है यह बाद आम जनता के घर कर चुकी है ,भोली भाली जनता यह जान ही नही पाती है कि यह डॉक्टर है या मौत के सौदागर, आप को बता दे सीतापुर सिटी से लगाकर कस्बो में एल टी के पद हासिल किए हुए लोग सर्जन बन गए है और धड़ल्ले से ऑपरेशन कर रहे हैं और छोटे-मोटे ऑपरेशन नहीं सीजर ऑपरेशन बच्चेदानी गाल ब्लैडर जैसे कई ऑपरेशन कर देते हैं ऑपरेशन सक्सेज हुआ तो बल्ले बल्ले अगर नहीं सफल हुआ तो मरीज की जान चली जाती है।

मगर इन पर स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन शिकंजा नहीं कस पता है आखिर क्या कारण है कि इन लोगों पर कार्यवाही नहीं हो पाती है यहां तक कुछ लोगों ने अस्पताल तक अपना डाल दिया है उस अस्पताल में स्वयं ऑपरेशन करते हैं और अगल-बगल के अस्पताल में जाकर सीजर ऑपरेशन करते हैं सवाल यह खड़ा होता है कि इन्हें किसने अधिकार दे दिया है कि मरीज की जान से खिलवाड़ करें मगर सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है कुछ लोग तो हॉस्पिटल का बैनर लगाकर धड़ल्ले से अस्पताल संचालित करते हैं ना ही उसमें कोई डॉक्टर है ना तो रजिस्ट्रेशन है मगर हॉस्पिटल को संचालित करते हैं वही मरीजों से धड़ल्ले से मोटी रकम वसूल करते हैं स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अपने कर्मचारियों के अधीन होकर जांच पड़ताल कराते मगर जांच में क्या होता यह आप भी समझ जाते है ।

आखिर इन झोला छाप सर्जन से जनता को कैसे मुक्ति मिलेगी,यह सवाल बना हुआ है ।फिला हाल जल्द ही इनके नाम भी उजागर होंगे।

जच्चे बच्चे की मौत की कीमत प्रधान प्रतिनिध ने लगाई एक लाख !

जबरन आशा के परिजन सुलह समझौता कराने का बनाया दबाव।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के सीतापुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं का लंबे समय से खेल चल रहा है जिसमें जच्चे बच्चे की जान आए दिन जा रही हैं मगर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही शून्य रहती है।

आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में 12 सितंबर को मिश्रीख क्षेत्र की रहने वाली पूजा पत्नी सरोज अपने मायके रायपुर में आई थी पूजा 9 महीने की प्रग्नेंट थी अचानक तबियत बिगड़ गयी तो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले गए जहाँ आशा रानी शुक्ला निवासी रॉयपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया मगर आशा रानी ने बहला फुसलाकर झोला छाप डॉक्टर के पास ले गयी डॉक्टर ने परिजनों से पैसा भी जमा कराया मगर 2 घण्टे में जच्चे बच्चे की मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटा तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं मृतका के पति सरोज ने आरोप लगाया है कि जब मुकदमा दर्ज हो गया तो रायपुर के प्रधान प्रतिनिधि ने परिजनों को डरा धमका कर 1 लाख रुपये लेकर सुलह समझौता करने को कहा और सादे कागज पे हस्ताक्षर लेलिये जिसके बाद परिजन ने फिर से थाना कमलापुर में फिर से तहरीर दी है ।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा पर कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है सवाल यह खड़ा होता है क्या स्वास्थ्य विभाग आशाओं को इतनी छूट दे रखा है कि सरकारी अस्पताल से झोलाछाप डॉक्टरों के पास 50% कमीशन पर मरीजों को बेच देती हैं और झोलाछाप डॉक्टर मरीज की जान से खिल जाते हैं।

लूट की घटना का अनावरण लाखो नगदी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर में नवीन गल्ला मंडी में दिनांक 15.09.2023 को व्यापारी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता निवासी हेमपुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर की गल्ला मंडी स्थित उनकी दुकान के सामने दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उनके पैसो का बैग लूट कर भाग गये थे जिसके संबंध में उनके द्वारा दी गयी तहरीर के आधार मु0अ0सं0 558/23 धारा 392 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में घटना के शीघ्र अनावरण तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी सर्विलांस व अन्य 04 टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में एक टीम जनपद प्रयागराज पहुंची,जहां पर आज दिनांक 17.09.2023 को प्रयागराज पुलिस के साथ हुयी पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल हुआ तथा अन्य 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से विनोद कुमार उपरोक्त से लूटी गयी 07 लाख 65 हजार रुपये की नगदी बरामद की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

 

1.नीरज कुमार बंजारा पुत्र यमुना बंजारा निवासी जुराबगंज टोला थाना कोढ़ा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
2.शंकर कुमार यादव पुत्र स्व0 लल्लन यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
3.किशन यादव पुत्र रंजीत यादव निवासी नया टोला रौतारा थाना रौतारा जनपद कटिहार राज्य बिहार।
4.काशी बंजारा पुत्र यमुना बंजारा निवासी जुराबगंज टोला थाना कोढ़ा जनपद कटिहार राज्य बिहार।

 

विश्वकर्मा पूजा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ब्लाक प्रमुख ने पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय-सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के अटरिया में  विश्वकर्मा पूजा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत धरावां के महादेवा बाबा स्थान पर ब्लाक प्रमुख ने पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना किया।

बताते चलें कि सिंधौली ब्लाक प्रमुख रामबक्स रावत ने रविवार की सुबह बालेश्वर महादेव पर विश्वकर्मा महराज की पूजा किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्म दिवस मिठाई बांटकर हर्षो उल्लास के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व अटरिया मंडल के प्रभारी करुणा शंकर त्रिपाठी मंडल उपाध्यक्ष अमित सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह सागर महेश रावत प्रकाश रावत सुनील रावत आदि जनमानस उपस्थित उपस्थित रहें। शालिक राम यादव ने, अपने पुत्रों के साथ अपनी दुकान पर पूजन अर्चन कर प्रसाद बांटा अटरिया कस्बे में बाबू विश्वकर्मा महादेव गुप्ता हनुमान प्रसाद भजन कीर्तन कर , प्रसाद वितरण किया उधर मंडल अध्यक्ष कौशलेंश भारती ने भी सहजनपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

सीता इंटर कॉलेज में आदित्य चौरिटेबल ट्रस्ट उत्तराखंड के द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय-सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश में युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध होना एक प्रकार की चुनौती है। प्राइवेट सेक्टर की कम्पनियां समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करके युवाओं को कमाई के अवसर प्रदान करती हैं।
सीता इंटर कॉलेज के शास्त्री सभागार में आदित्य चौरिटेबल ट्रस्ट उत्तराखंड के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में बावल, हरियाणा की इंडिया-जापान लाइटिंग कंपनी ने दूर-दराज के क्षेत्रों से आये करीब दो हजार अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराई और साक्षात्कार लिया। ट्रस्ट के हेड कॉरपोरेट एएन वर्मा, सहयोगी अश्विनी वर्मा व सुकेश कुमार द्वारा करीब एक सैकड़ा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। एएन वर्मा ने बताया कि कम्पनी में काम करने के दौरान सभी को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की निःशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। मेले का शुभारंभ सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने किया। इस मौके पर कालेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, जूनियर वर्ग के पूर्व प्रिंसिपल उमेश वर्मा, नवनीत पांडेय, शिव सेवक मिश्र, यशपाल वर्मा, आशीष मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पवन शुक्ला ने वृद्धजनों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

सीतापुर/अनूप पाण्डेय-सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद के अटरिया क्षेत्र केआरजीएस हॉस्पिटल व कॉलेज के चेयरपर्सन पवन शुक्ला बेटी वर्षा शुक्ला आज गरीबों के बीच पहुंचीं। यहां उन्होंने हीरपुर अटरिया में संचालित वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद आरजीएस चेयरपर्सन पवन शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर वृद्धजनों को वस्त्र, साड़ी, कुर्ता पजामा, फल व मिष्ठान वितरण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इन अवसर पर मैनेजमेंट ऑफिसर अंकित मिश्रा जनसंपर्क अधिकारी बलराम मिश्रा सनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।