28 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

Uttarakhand Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत

 

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

नई दिल्ली, एजेंसी । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजों का इंतजार खत्म हो चुका है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां इस बार यहां मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच है. जहां सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में चुनावी मुकाबले में उतरी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरूआती रूझान में बीजेपी 46, कांग्रेस 10 और बीएसपी 3 सीट पर आगे चल रही है. नैनीताल से बीजेपी के संजीव आर्य और भीमताल से निर्दलीय राम सिंह कैडा आगे चल रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड बीजेपी प्रवक्ता और विकासनगर विधानसभा से उम्मीदवार मुन्ना सिंह चौहान ने दावा किया है कि इस बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं बल्कि उनके काम पर वोट डाला है. वहीं उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता को हरीश रावत के मत पर भरोसा नहीं है. हरीश रावत सिर्फ तंत्र-मंत्र के सहारे सत्ता में वापसी के ख्वाब देख रहे हैं.

मालूम हो कि 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में वोटों की गिनती के लिए 15 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इस बार उत्तराखंड में अभी तक का सबसे अधिक मतदान हुआ. इस बार के चुनाव में 68 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में साल 2012 के चुनाव में 67.22 फीसदी मतदान हुआ था.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने 46 सीटों पर जीत का दावा करते हुए फिर से रावत सरकार के आने की बात कही. उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता बीजेपी के एजेंडे को भूली नहीं है. जनता जानती है कि पिछले साल बीजेपी ने राज्य सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश की थी. लिहाजा इस बार प्रदेश की जनता कांग्रेस को प्रचंड बहुमत दिलवाकर बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें