28 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

‘अखिलेश की नाव में मुलायम ने छेद कर दिया है’-उमा भारती!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में छठें चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल के नेता मैदान में हैं। आज बीजेपी के कई नेता यूपी के अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैली करते नजर आये। चुनावी जनसभा में आज गोरखपुर में जहां बीजेपी अध्यक्ष नेता अमित शाह सपा पर बयानों की बारिश किये तो वहीं आजमगढ़ में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अखिलेश के नाव में छेद होने की बात कही।

जमकर किया विरोधियों पर वार
केंद्रीय मंत्री ने उमा भारती आज यूपी के आजमगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।आजमगढ़ के दीदरगंज में उमा भारती ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना। उमा भारती ने कहा कि यहां की जनता राहुल-अखिलेश से ज्यादा योग्य है, कांग्रेस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद को जन्म दिया है। मायावती पर हमला करते हुए कहा कि मायावती मिस्टर इंडिया हैं, जो कभी दिखाई नहीं दीं।
साथ ही कहा कि नोटबंदी से मायावती सबसे ज्यादा परेशान दिखाई दीं। अखिलेश पर कहा कि सीएम ने योगी का मजाक उड़ाया है। हमला करते हुए कहा कि अपराध पर कंट्रोल एक हफ्ते में होता है। उमा भारती ने आगे कहा कि अखिलेश की नाव में मुलायम ने छेद कर दिया है। आगे कहा कि सीएम को बहस करना है तो हमसे करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं वो हूं, जो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें