रिपोर्ट -योगेश शुक्ला/NOI -उत्तरप्रदेश के सीतापुर जनपद के मछरेहटा क्षेत्र के आर.जे. जे.एजूकेशन प्वाइंट स्कूल बीरमपुर मे विद्यार्थियो के भविष्य को सुधारने व शिक्षक और विद्यार्थियो के बीच रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ ईश्वर के भजन से किया गया तत्पश्चात सेक्रड हार्ट इंटर कॉलेज सीतापुर से पधारी श्रीमती एंजिला प्रिंस का स्वागत बैच लगाकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम जयसवाल ने किया जिसके बाद श्रीमती प्रिंस ने शिक्षक व शिक्षकाओ को कई ज्ञान वर्धक टिप्स और टेकनिक्स बताई। उन्होंने बताया की किस प्रकार से हम बच्चो से रिश्ते बनाकर उनके लिए विषय को सुगम कर सकते है ,जिससे वे अपना भविष्य सुधार सकते है इस सेमिनार मे सभी ने अपनी सहभागिता निभाई
शिक्षकाओ ने श्रीमती प्रिंस से कई प्रश्न पूछे जिसका उत्तर उन्होंने बडी सरलता से देकर उन्हे संतुष्ट किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रबंधक श्री कुलदीप जयसवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम मे वाईस प्रिंसिपल श्रीमती अरूणिमा श्रीवास्तव,एडमिनिस्ट्रर रूपेश प्रिंस ,टीचर्स नेन्सी,जफीर,अमान, सपना कपूर, पुलकित गौरव, सीता मेहरोत्रा,अंजू, नीरा,काजल,हिना ,मंतशा,नौशीन,प्रीति हिमांशी सिंह, मोहिनी, प्रगति, रश्मि, आरती,ज्योति,रूबी, शिवानी आदि सम्मलित थे।