शिवपाल ने कहा कि किसी की हैसियत नहीं है कि उनकी बात न मानें। उन्होंने कहा कि नेताजी का संकेत मेरे लिए आदेश है। जो भी जिम्मेदारी नेताजी हमें देंगे हम निभाएंगे। फिर झगड़ा कहां हैं।
शिवपाल ने कहा कि 2017 में हमें बहुत के साथ सरकार बनानी हैं। मैंने अखिलेश और कार्यकर्ताओं से कहा है कि हमें पार्टी को मजबूत करना है।
शिवपाल ने कहा कि मैं भी कैबिनेट मंत्री हूं। मैंने अखिलेश के नेतृत्व में काम किया है। मेरे पास कई विभाग हैं और मैंने बहुत काम किया है।
शिवपाल से जब ये पूछा गया कि एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा है कि लड़ाई की वजह मैं नहीं बल्कि मेरी कुर्सी है। इस पर शिवपाल ने कहा, मैंने बहुत मुख्यमंत्री देखे हैं। बहुत लोगों को कुर्सी पर बैठे देखा है। किसी को भी कुर्सी का अहम नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समावादी पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है। नेताजी का संदेश मेरे लिए आदेश है। हम समाजवादी पार्टी को कमजोर नहीं होने देंगे। शिवपाल ने कहा कि चुनाव नजदीक है और हमें चुनाव पर ध्यान देना है।
शिवपाल ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पार्टी में विवाद की जड़ अमर सिंह हैं।