सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के अनवरपुर मार्ग पर पलिया पुल के समीप शुक्रवार किसान करीब 4:00 बजे अनवरपुर निवासी सुन्दर लाल गौतम कि 20 वर्षीय पुत्री प्रीती की गन्ना लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी ट्रैक्टर के नीचे आकर कुचल गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी गुस्साए ग्रामीण व परिजन 100 को रखकर देर शाम तक एसडीएम को बुलाने पर अड़े रहे थे। तभी शाम करीब 7:00 बजे मौके पर पहुंचकर सिधौली एसडीएम ए आर फारुकी ने परिजनों को आश्वासन दिया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।
बाक्स
अटरिया सीतापुर। मृतक के पिता सुंदर लाल गौतम ने बताया कि वह अपनी पुत्री का विवाह आगे आने वाले महीने में लखनऊ के जानकिपुरम से करने वाले थे और शादी की तैयारियां भी जोरों शोरों से शुरू हो गई थी उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पुत्री की मांग फोर व्हीलर की थी हमने सोचा कि शादी के समय पर पता पैसे हों न हो इसलिए मैंने वह भी उसकी पूरी कर दी और पहले ही नई फोर व्हीलर ले आया था लेकिन खुशियों की डोली उठने से पहले ही हमारी पुत्री की अर्थी उठ गई जिसे हमें बहुत दुख हुआ है।