28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

अपराधियों ने मारी गोली


जहानाबाद: जिले में आए दिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे। कभी NH पर गोलियों की आवाज तो कभी किसी व्यापारी की गोली मारने की घटना। इस तरह की कई घटनाये है जो आए दिन घट रही है। परन्तु उस पर लगाम लगने का नाम नहीं किया जा रहा है।

एक तरह बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और उनकी प्रशासन बिहार में कानून व्यवस्था की बड़े- बड़े दावे करने में लगी है। वही दूसरी ओर अपराधी बेलगाम घूम रहे है और अपनी घटनाओं को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कुछ ऐसा ही एक और ताजा मामला है जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप शनिवार की रात एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर थाना के गाजीपुर गांव का रहने वाला 44 वर्षीय अरुण शर्मा राईस मिल के लिए ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। उनका खुद का एक ट्रैक्टर था जिसे मृतक अरुण शर्मा स्वयं चलाया करते थे।

शनिवार की देर रात एक टेन्ट हाउस का बांस बल्ला लादकर अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ गाजीपुर से जहानाबाद के राजाबाजार मोहल्ला में पहुंचाने जा रहे थे। नौगढ़ गांव के पहले एक पुल पार करने के दौरान लूट पाट करने वाले अज्ञात अपराधियों ने धावा बोला दिया। कुछ ही देर में अपराधियों और मृतक अरुण के बीच तू—तू, मैं—मैं हो गई। इसी दौरान मृतक के दो अन्य सहयोगी भाग निकले जिसके पश्चात लूट पाट करने वाले अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।

इस घटना के बाद पूरा गांव सदमे में है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस बावत मखदुमपुर थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है, जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें