भोपाल। मोदी सरकार में बाबा रामदेव को काफी फायदा मिल रहा है। अब बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी राशन की दुकानों पर बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट बिकेंगे। इसका ऐलान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को फूड विभाग के साथ मिलकर जल्द योजना बनाने को भी कहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दो दिवसीय सहकारिता मंथन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पीडीएस की दुकानें, केवल गेहूं-चावल बेचने तक सीमित नहीं रह जाए। इसलिए पीडीएस की दुकानों को बहुद्देशीय बनाना है। अगर बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट भी बेचना पड़ें तो पीडीएस की दुकानों में बेचे जाएं।
प्रदेश में कई सहकारी संस्था और स्व-सहायता संगठन स्वयं पतंजलि जैसे सस्ते और आयुर्वेद उत्पाद सरकार की योजनाओं के जरिये बेचते हैं। संजीवनी भी ऐसा ही सरकारी आउटलेट है, जहां से बाबा रामदेव के प्रोडक्ट की तरह दैनिक उपयोग के हर्बल उत्पाद बहुत पहले से ही बेचे जा रहे हैं।
प्रदेश का खादी ग्रामोद्योग विभाग की विध्या वैली ब्रांड भी अपने स्टोर से मिर्च मसाले, अगरबत्ती से लेकर साबुन तक का जोरदार मार्केटिंग करके बेचती है। सहकारी क्षेत्र के ऐसे कई उत्पाद बेचने के लिए इन संस्थाओं ने बाकायदा अपने डिस्ट्रीब्यूटर भी बनाए हैं। लोकप्रिय होने के कारण कई प्रोडक्ट की प्रदेश में इतनी डिमांड है कि सरकार कभी-कभी इनकी पूर्ति भी नहीं कर पाती है।
शिवराज के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बाबा से कॉर्पोरेट क्षेत्र में निजी रिश्ते बनाने के लिए मार्केटिंग में लगे हैं।