28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

आज इन 4 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे CM योगी आदित्यनाथ!

Image result

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को आदेश जारी किया था, आदेश में सभी प्रमुख सचिवों को अपने विभागों की प्रेजेंटेशन बनाने को कहा था। जिसके चलते बीते 3 अप्रैल से विभागों की प्रेजेंटेशन का काम शुरू हो चुका है।

आज 4 विभागों के होंगे प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आदेश के चलते बीते 3 अप्रैल से विभागों की प्रेजेंटेशन देखने का काम शुरू कर चुके हैं। सीएम योगी ने अपने पद का कार्यभार संभालते ही सभी प्रमुख सचिवों को यह आदेश जारी किया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 11 अप्रैल को 4 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे। यह प्रेजेंटेशन कार्यक्रम एनेक्सी में शाम 6 बजे से आयोजित किया जायेगा। साथ ही विभागों को हर प्रेजेंटेशन के लिए करीब 25 से 45 मिनट का समय दिया जायेगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी प्रमुख सचिवों को जरुरी दिशा-निर्देश देंगे।
इन विभागों की होगी प्रेजेंटेशन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 4 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग, निशक्त, अल्पसंख्यक विभाग का प्रेजेंटेशन देखेंगे। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग व महिला कल्याण विभाग का भी प्रेजेंटेशन भी होगा। इस दौरान प्रेजेंटेशन में सम्बंधित मंत्री और प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में सूबे के दोनों उप-मुख्यमंत्री भी मौजूद रह सकते हैं, गौरतलब है कि, इन विभागों की प्रेजेंटेशन सोमवार को होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें