नई दिल्ली, एजेंसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक घंटे बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में रहेंगे। पीएम के आगमन का संशोधित प्रोटोकाल जारी हो गया है। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचने के बाद उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होगा। अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलते हुए प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे बाबा के दरबार में पहुंचेंगे। फिर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन करने जाएंगे।
तीन दिन के अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम चार जगहों पर चुनावी सभाएं करेंगे। इस दौरान 25 से अधिक मजिस्ट्रेटों की अगुवाई में चप्पे-चप्पे पर पुख्ता निगरानी के लिए बड़ी तादाद में फोर्स तैनात रहेगी।
चार मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। वहां से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे और करीब दस बजे उनका काफिला सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होगा। रविदास गेट लंका, अस्सी-भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, ज्ञानवापी होते हुए पीएम दोपहर 12 बजे विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और एक बजे तक यहां रहेंगे। फिर बाबा कालभैरव मंदिर में दोपहर 1:15 बजे से 1:35 बजे तक दर्शन-पूजन का कार्र्यक्रम है।
दोपहर 2:10 बजे पीएम वापस बीएचयू हेलीपैड आएंगे और वहां से जनसभा करने के लिए जौनपुर चले जाएंगे। वापसी में शाम 4:25 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। 4:35 से 5:10 बजे तक वह बीएचयू गेस्ट हाउस में रहेंगे। यह समय रिजर्व रखा गया है। फिर शाम 7:30 से 8:45 बजे तक मैदागिन, टाउन हाल में सभा करने के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से वापस लौट जाएंगे। व का दर्शन करेंगे पीएम मोदी