नई दिल्ली, NOI । देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार सपा का चुनावी भविष्य सोमवार को तय होगा। चुनाव चिह्न साइकिल पर हुई दावेदारी के मामले में शुक्रवार को पूरी हुई सुनवाई के बाद माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अपना फैसला देगा। हालांकि मुलायम और अखिलेश गुट अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे हैं लेकिन इसकी संभावना खासी है कि साइकिल का चुनाव चिह्न फ्रीज हो जाए।
मंगलवार से उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अखिलेश और मुलायम गुट के उम्मीदवार तो तय है लेकिन उन्हें अब तक यही नहीं पता कि वोट मांगेगे तो किस चिह्न पर। हालांकि दोनों गुटों ने प्लान बी भी तैयार कर लिया है कि साइकिल फ्रीज होने की दशा में पेड़ और खेत जोतता किसान जैसे चिह्न पर चर्चा हो चुकी है। लेकिन यह भी तय है कि नए चुनाव चिह्न के साथ उतरना शायद ही किसी को रास आए।