नई दिल्ली, एजेंसी । बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हुआ मोटो जी5 प्लस आज भारत में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में होगी। साथ ही Moto G5 Plus एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर आज से मिलने लगेगा। हालांकि मोटो जी 5 के भारत में लॉन लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं है।
स्पेसिफिकेशन, कीमत और लाइव इवेंट
Moto G5 Plus में 1080×1920 रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2GHz स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3GB और 4GB रैम वेरिएंट के साथ 32GB और 64GB इंटरनल मेमोरी जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल ऑटो फोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
मोटो जी5 प्लस में है टर्बो पावर बैटरी चार्जिंग सपोर्ट
इसमें 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इसमें टर्बो पावर बैटरी चार्जिंग सपोर्ट है जिसे लेकर कंपनी का दावा है 15 मिनट की चार्जिंग के बाद फोन की बैटरी 6 घंटे तक चल सकती है। हालांकि फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ लेकिन बताया जा रहा है कि इसके 2 जीबी/32 जीबी वेरियंट की कीमत 15,300 रुपये और 3 जीबी/32जीबी वेरियंट की कीमत 19,700 रुपये हो सकती है। वहीं 4 जीबी/64 जीबी वेरियंट की कीमत कोई जानकारी एमडब्ल्यूसी 2017 में नहीं दी गई।