बहराइच,NOI।श्री डा0मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के कुशल निर्देशन व आदर्श आचार संहिता के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में अपने निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक 12.02.2017 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में निम्नलिखित कार्यवाहियां की गयी।
सम्मन शुल्क व लाइसेंसी शस्त्रः- कुल 00 लाइसेन्सी शस्त्र जमा किए गए तथा वाहन चेकिंग के दौरान 16.400/- रू. सम्मन शुल्क वसूल कर राजकीय कोष में जमा किए गये तथा थाना मोतीपुर से 55,71,125/ रुपये नेपाली करेंसी चेकिंग के दौरान बरामद किया गया ।
विभिन्न थानो से शान्तिभंग (107,116 व 151Cr.pc.) 09 मुकदमो में 59 ब्यक्ति को चालान किया गया तथा मे 137 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया ।