कटक: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि कटक एकदिवसीय मैच में लगाया गया शतक उनके करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक है. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में 150 रन बनाए.
युवराज ने अपनी पारी में 127 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने इस मैच में एकदिवसीय क्रिकेट प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है और पहली बार 150 के आंकड़े को छुआ है.
युवराज ने कहा, “यह मेरे करियर की शानदार पारियों में से एक है. मैंने पिछली बार 2011 के विश्व कप में शतक लगाया था.”
इस मैच में युवराज ने पूर्व कप्तान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (134) के साथ चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की. युवराज ने जहां छह साल के बाद पहला शतक लगाया है वहीं धोनी ने कप्तानी त्यागने के बाद पहली बार शतकीय पारी खेली.
युवराज ने कहा, “मैं धोनी के साथ अच्छी साझेदारी चाहता था और ज्यादा खतरा नहीं लेना चाहता था. मैं पूरे घरेलू सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करता आया हूं.”
युवराज ने कहा, “धोनी जब कप्तानी नहीं करते हैं, तो बिना किसी दबाव के आजाद होकर बल्लेबाजी करते हैं.