28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (IGCL) के नाम पर खिलाडियों के साथ हो रहा है खेल |

लखनऊ ,मोहम्मद इरफान शाहिद:NOI।उत्तर प्रदेश में खिलाडियों को किस तरह बेवक़ूफ़ बनाया जाता है उसका जीता जागता नमूना है IGCL यानि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग, जब इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) की शुरुआत हुई तब यह कहा गया कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, आईजीसीएल के माध्यम से देश के गांवों में छिपी प्रतिभा बाहर निकल आएगी खिलाड़ी अपना जौहर प्रदेश और देश में दिखा सकेंगे | लेकिन अफ़सोस यहाँ भी खेल में खेल कर दिया गया, अपने निजी फायदे और लोकप्रियता के लिए खिलाडियों को एक बार फिर से ठगा गया |


आपको जानकार आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है कि उत्तर प्रदेश में आईजीसीएल यानि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग जैसी कोई संस्था खेल विभाग में पंजीकृत ही नहीं है, सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना से पता चला कि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन से उत्तर प्रदेश खेल विभाग का कोई लेना देना नहीं है, यहाँ तक कि IGCL यानि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय में पंजीकृत भी नहीं है, ना ही केंद्रीय/प्रदेश के किसी खेल निदेशालय में पंजीकृत है | इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले प्रतिभागी खिलाडियों को प्रदेश अथवा केंद्रीय खेल विभाग से कोई लाभ भविष्य में नहीं मिलेगा |


मज़ेदार बात यह है कि इतना बड़ा आयोजन और इतना प्रसार प्रचार करने के बावजूद (IGCL) इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के कर्ताधर्ताओं ने इसको किसी भी एसोसिएशन से सम्बद्ध नहीं कराया है, इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में खिलाडी टेनिस बॉल से खेलते हैं इस लिए इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग को टेनिस बॉल एसोसिएशन या खेल विभाग में कहीं न कहीं पंजीकरण कराना चाहिए लेकिन वो भी नहीं कराया गया |

उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनञ्जय शर्मा कहते हैं ये खिलाडियों के साथ खेल है, IGCL का आयोजन कराने वाले लोग इस आड़ में अपना कुछ व्यक्तिगत फायदा या लोकप्रियता हासिल करने के लिए खिलाडियों के साथ खेल खेल रहे हैं, जब IGCL की कहीं मान्यता नहीं है, कहीं पंजीकरण नहीं है, खेल विभाग को कुछ IGCL के बारे में कुछ भी पता नहीं है, कोई जानकारी नहीं है तो कैसे ये आयोजन हो रहा है, खिलाडियों के साथ धोखा है IGCL, खिलाडियों को इससे किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलेगा , न इनके सर्टिफिकेट की कोई वैल्यू है नाही कभी भविष्य में किसी नौकरी में इसका कोई लाभ मिलेगा |


IGCL यानि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग ने अबतक कहाँ कहाँ मैच कराये , उनपर कितना खर्च हुआ इसकी भी सूचना प्रदेश के खेल विभाग को नहीं है , जबकि इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी, राजधानी लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में भव्य आयोजन कराया गया था, हर मैच के लिए नियमतः स्टेडियम बुक कराया जाता है उसका भुगतान किया जाता है फिर खेल निदेशालय को कैसे नहीं पता ? क्या खेल विभाग की इसमें संलिप्तता है ? क्या खेल विभाग IGCL द्वारा कराये जाने वाले मैच ग्राउंड बुकिंग का शुल्क नहीं लेता ?


उतर प्रदेश की योगी सरकार के नाक के नीचे इस तरह से खिलाडियों को साथ धोखा किया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए, LNV इंडिया ने जब इस सम्बन्ध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान से बात करनी चाही तो उनसे बात नहीं हो हो सकी, मंत्री जी सिद्धार्थनगर के दौरे पर थे | वहीँ खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री, नील कण्ठ तिवारी ने इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी न होने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा हम जांच कराएँगे |


जब भी IGCL का आयोजन या मैच होते हैं उसमें फ़िल्मी दुनिया का तड़का भी लगाया जाता है, कई नामचीन फ़िल्मी कलाकारों को भी बुलाया जाता है जिनको किसी भी नामी फ़िल्मी कलाकार को बुलाने का खर्च लाखों रुपये आता है, हालाँकि IGCL किसी भी खिलाडी से किसी तरह का शुल्क नहीं लेता है, और ये सारे खर्च विज्ञापन और स्पोंसर्स से रकम से किया जाता है, अगर यह सही है तो भी इसका मतलब साफ़ है कि IGCL अपने फायदे के लिए प्रदेश के नवजवान खिलाडियों के साथ धोखा कर रहा है, IGCL गाँव में रहने वाले गरीब खिलाडियों के फायदे के लिए नहीं बल्कि अपने व्यक्तिगत फायदे और लोकप्रियता के लिए किया जा रहा है , आपको बता दें IGCL के चेयरमैन अनुराग भदौरिया 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की पूर्व (१७३) विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी थे |


इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के चेयरमैन अनुराग भदौरिया से इस सम्बन्ध में फ़ोन पर बात करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें