* सरकारी कागजात व मोबाइल फोन्स भी छीने।*
एंकर,
इटावा में एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है।
ताज़ा मामला इटावा के लालपुरा का है जहाँ चेकिंग करने गयी विद्युत विभाग की टीम पर लोगों ने ढाबा बोल दिया व दौड़ा दौड़ाकर पीटा।
विद्युत विभाग के एसडीओ द्वित्तीय जितेंद्र राजपूत अपनी पूरी टीम लेकर जिसमे 5 जेई व एक दर्जन कर्मचारी थे शहर में चेकिंग पर निकले थे।
शहर के मध्य में स्थित लालपुरा में ये टीम पहुंची तो मोहल्ले के कई घरों में डायरेक्ट कटिया चल रही थी।।जब विद्युत विभाग की टीम ने उनसे कनेक्शन के कागजात मांगे तो मोहल्ले के लोग उग्र हो गए व अपनी संख्या बढ़ाने लगे।
मोहल्ले के लोगो ने भारी भरकम मात्रा में भीड़ इकट्ठी करली ओर अचानक 70-80 लोगो ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।
विद्युत विभाग की टीम ने मकानों में पड़ी डायरेक्ट कटिया का वीडियो बनाया था,उग्र भीड़ ने अधिकारियों के मोबाइल भी छीन लिए।
भीड़ इतनी उग्र हो गयी कि उन्होंने एसडीओ को भी नही छोड़ा।
जिसके हाथ मे जो आया उसने उससे पीटना शुरू कर दिया।
उग्र मोहल्ले वालों ने लाठी डंडों से एसडीओ व जेई को जमकर पीटा।
उग्र भीड़ ने पत्थर भी चलाये जिससे विद्युत विभाग के कई कर्मचारी घायल हो गए।
एसडीओ व उनकी टीम से जैसे तैसे वहाँ से भागकर अपनी जान बचाई।
एसडीओ ने थाना कोतवाली पहुंचकर 5 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हमला व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकद्दमा पंजीकृत कराया है।
वहीँ सीओ सदर एसएन वैभव पांडेय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बाइट:-जितेंद्र राजपूत, एसडीओ,विधुत विभाग,इटावा।
बाइट:-राहुल,घायल,चेकिंग टीम प्रभारी,विद्युत विभाग,इटावा।
बाइट:-