नई दिल्ली, एजेंसी । अभी तक आपने केवल विज्ञापनों में मर्दों को ऐसा स्प्रे लगाते हुए देखा होगा जिसे लगाते ही लड़कियां खिंची चली आती हैं। लेकिन बॉन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सच में ऐसा स्प्रे बनाने का दावा किया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस स्प्रे को लगाने के बाद महिलाएं अपने पार्टनर की ओर 15 प्रतिशत ज्यादा आकर्षित हुईं। इस स्प्रे में सिन्टोसिनॉन पाया जाता है जो ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन का सिंथेटिक रूप है। इसको सूंघने से ये हॉर्मोन आपके दिमाग से रिलीज होता है जो आपको प्यार करने के लिए उकसाता है।
ऑक्सीटोसिन बच्चे के जन्म के समय, महिलाओं में दूध बनने की प्रक्रिया और बच्चे और मां के बीच लगाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन अब ये दांपत्य जीवन को भी प्रगाढ़ बनाने में मदद करेगा।
इस शोध में 20 से 29 साल की महिलाओं को शामिल किया गया। ये स्प्रे सूंघने के बाद उन्हें अपने पार्टनर 15 फीसदी ज्यादा आकर्षक नजर आए।