28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

इस्लामी जलसा ब उन्वान रमज़ानुल मुबारक की अज़मत,ज़कात की अहमियत और तरावीह से मुनक़्क़ीद किया गया

इस्लामी साल का शहन्साह रमज़ानुल मुबारक महीने की मुबारक आमद पर मुकामी नाज़िर पुरा में एक इस्लामी जलसा ब उन्वान रमज़ानुल मुबारक की अज़मत,ज़कात की अहमियत और तरावीह से मुनक़्क़ीद किया गया जिसकी सदारत हिन्दुस्तान के मशहूर आलमे दीन हजरत मौलाना कारी ज़ुबैर अहमद और निजामत हाफिज इक़बाल साकिबी ने की,इस जलसे को कारी ज़ुबैर अहमद के अलावा मशहूर आलमेदीन मौलाना डाक्टर मोहम्मद शुऐब,मौलाना डाक्टर ताहिर नदवी लखनवी,मौलाना मुफ़्ती अब्दुल वहीद वगैरह ने खिताब करते हुये रमज़ानुल मुबारक की फ़ज़ीलत और उसके अरकानो मसलन रोज़ा,तरावीह,तिलावते कुरआन करीम और जन्नत जाने के तमाम रास्तों पर तफसीली चर्चा की जबकि इस जलसे में शिरकत करते हुए हिन्दुस्तान के मशहूर शायर असअद बस्तवी मुम्बई व नाज़िम बहराइची ने भी फ़ज़ीलत रमज़ान और उसके अरकानो को अपनी नात पाक के जरिये पेश किया……….

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें