28 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

इस लव की अजब कहानी,जाने????-


बरेली,NOI –थाना बारादरी में रविवार दोपहर तीन बजे 25 साल की एक युवती हरे रंग के कपडे़ पहने महिला के साथ पेड़ के चबूतरे पर बैठी हुई थी। जानकारी करने पर पहले तो वह कुछ बताने को तैयार नहीं हुई। पूछने लगी आप कौन हैं। यह बताने पर कि मीडिया से हूं तो चुप हो गईं। कहने लगी अभी कुछ नहीं कहना है। कुछ देर बाद एसएसआई जेपी यादव से युवती अपनी कहानी सुनाने लगी। युवती ने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली है। हरियाणा में उसकी सुरेश शर्मा नगर के परम चौधरी नाम के युवक से मुलाकात हुई थी। सात साल तक वह उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रही। अब उसने चुपचाप झांसी की लड़की से सगाई कर ली।

दोस्तों ने सगाई के फोटो व्हाइट्एस पर भेजे तो जानकारी हुई। लड़की कहती रही कि परम से उसकी आर्य समाज मंदिर में शादी करा दो। वह शादी करने के लिए राजी नहीं होता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई करो। एसएसआई ने इस पर कहा कि पुलिस किसी की जबरदस्ती शादी तो नहीं करा सकती है। परम को बुलाकर उससे बात की जाएगी, वह शादी करने लिए राजी होगा तभी शादी हो सकती है। एसएसआई युवती से बात कर निपटे ही थे कि परम चौधरी और उसकी मां आ गए। दोनों पक्षों के बीच बातचीत होने लगी। परम की मां ने युवती पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। कहने लगी कि नोएडा में पढ़ाई के दौरान कॉलेज में उनके बेटे की मुलाकात हुई थी। यहां से उनका बेटा पुणे पढ़ने गया तो वहां भी युवती पहुंच गई, जबकि इसका वहां कोई मतलब नहीं था। बिना वजह यह युवती उनके बेटे के पीछे पड़ी है। हमारे यहां दूसरी बिरादरी में शादी नहीं की जाती है, इसलिए वह इस युवती से अपने बेटे की शादी नहीं कर सकती हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों में नोंकझोंक होने लगी। इस दौरान परम की मां बेहोश हो गईं। इसके बाद मामले में आगे कोई बात ही नहीं हो पाई।

परम की मां के बेहोश होने पर युवती घबराई
थाना बारादरी कार्यालय के बाहर अचानक परम की मां के बेहोश होने पर संभालना मुश्किल हो गया। परम ने युवती की बहन की मदद से मां को थाने के बाहर पड़ी मेज पर लिटाकर बाहर खड़ी कार बुलाई। इस दौरान युवती ने मदद करने की कोशिश की तो परम ने उसे झटक दिया। कहने लगा कि तुम्हारी वजह से ही मैं और मेरी मां थाने आए हैं। मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत ही नहीं है। बाद में युवती और उसकी बहन परम की कार में ही बैठकर उसके साथ चली गईं।

शादी का वादा करके संबंध बनाता रहा
पुलिस के मुताबिक, नोएडा में दोस्ती होने के बाद परम ने शादी का झांसा देकर लड़की से संबंध बनाने शुरू कर दिए। दोनों गुड़गांव (हरियाणा) में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। परम उससे शादी करने के बजाए दूसरी लड़की से शादी के चक्कर में है। कहता है कि दोस्ती तो हो ही जाती है, शादी करना जरूरी थोड़े ही है। उसकी मां कैंसर की मरीज है। अपनी मां को छोड़कर शादी नहीं कर सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें