उत्तर प्रदेश के गोरखपुर फूलपुर और अररिया में हुए उप चुनाव में समाज वादी पार्टी की जीत का जशन बिहार के समाजवादियो में देखने को मिला हमारे संवाददाता फैसल खान से बात करते हुए समाज वादियो ने महा गठबंधन होने की खबरों पर भी मोहर लगाया जिसमे सपा बसपा राजद और कांग्रेस शामिल है । उन्होंने ये भी दावा किया कि 2019 में मोदी की विजय यात्रा का अंत होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी, देखिये हमारे संवाददाता की रिपोर्ट