28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

एक बार दिल्ली फिर सड़क पर मांग रही गुडिया का इनसाफ

20_04_2013-20protest

नई दिल्ली। एक दफा फिर दिल्ली सड़क पर है और मांग रही है इंसाफ। इंसाफ उस 5 साल की मासूम के लिए जो खेलने-कूदने की उम्र में वो दर्द झेल रही है, जिसे सुनकर किसी भी इंसान की रुह कांप उठे। दिल्ली इसी ‘गुड़िया’ के लिए एक बार फिर खड़ी हो गई है। सभी की एक ही आवाज है कि हैवानियत की हदें पार करने वाले उस दरिंदे का फैसला ऑन द स्पॉट होना चाहिए।

16 दिसंबर को चलती बस में गैंगरेप की घटना ने लाखों लोगों को इंसाफ की मांग के लिए सड़क पर उतार दिया था। अभी दिल्ली गैंगरेप को लेकर चल रहा आंदोलन खत्म भी नहीं हुआ था कि दिल्ली को एक बार फिर सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा। हो भी क्यों न, हादसा ही दिल दहला देने वाला है।

15 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में पांच साल की मासूम के साथ एक हैवान ने वो सब किया, जो इंसानियत के नाम पर बदनुमा दाग है। अब लोग इस दरिंदे के खिलाफ और उस गुड़िया की सलामती के लिए एकजुट हो रहे हैं। दिल्ली एक बार फिर विरोध के सुरों से गूंज उठी है। तो कहीं हाथ जोड़े, आंखों में आंसू लिए और मोमबत्ती की लौ के साथ लोग गुड़िया के लिए दुआ कर रहे हैं।

दिल्ली के इंडिया गेट, पुलिस मुख्यालय, आइटीओ, जंतर-मंतर, विजय चौक, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निवास उन जगहों में शुमार हैं, जहां ऐसी ही भीड़ देखी जा सकती है। कहने को ये भीड़ है, लेकिन आज फिर ये भीड़ एक आवाज बनकर सत्ता में बैठे हुक्मरानों से कई सवाल कर रही है। सवाल कई हैं, लेकिन आज भी जवाब किसी के पास नहीं। जवाब के नाम पर दरिंदगी से जुड़े कानूनों में बदलाव और पुलिस महकमे में पारदर्शिता लाने की बात कही जा रही है। फिर भीड़ की शक्ल में उस आवाज को दबाने की कोशिशें जारी हैं। लेकिन कब तक दबाई जाएगी ये आवाज।

दुआओं के लिए उठे हाथ

बलात्कार की इस घटना से नाराज इन संगठनों ने पीड़ित बच्ची के परिजनों को भी इसमें शामिल करने की योजना बनाई है। कुछ लोग विरोध जता रहे हैं तो कुछ लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची की सलामती की दुआएं भी मांग रहे हैं। जो लोग उसे अस्पताल में मिलने जा रहे हैं वे उसके लिए खिलौने भी ला रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी मंदिर-मस्जिद जाकर अपने हाथ उठाकर ऊपर वाले से दुआ मांग रहे हैं कि वो बच्ची ठीक जाए। अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मासूम बच्ची के लिए दुआएं की जा रही हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें