पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली हेवलेट पैकार्ड इंडिया ने ऑफिसजेट प्रो एक्स-500 सीरीज प्रिंटरों की नवीनतम रेंज उतारी.
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे तेज डेस्कटॉप प्रिंटर है.
एचपी प्रिंटिंग सिस्टम्ज के निदेशक नितिन हीरानंदानी ने संवाददाताओं को बताया, ‘ एचपी की ऑफिसजेट प्रो एक्स-500 सीरीज को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के दुनिया के सबसे तेज डेस्कटाप प्रिंटर के तौर पर मान्यता दी गई है.’
उन्होंने कहा कि एचपी पेजवाइड टेक्नोलाजी से लैस यह सीरीज प्रति मिनट 70 पेज तक कागजों को प्रिंट कर सकती है.
हीरानंदानी ने कहा कि 2012 में एचपी ने भारत में करीब 30 लाख प्रिंटरों की बिक्री की जिसमें 12 लाख इंकजेट प्रिंटर और 18 लाख लेजर प्रिंटर शामिल हैं.