गोरखपुर।कब्रिस्तान-श्मशान और बिजली में भेदभाव’ वाले पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सरकार को क्लीन चिट दिया तो पीएम के दावे को भी झूठा बताया। मायावती ने कहा, ‘ये पीएम की शैतानी और चीटिंग है। मेरी हुकूमत 4 बार रही है। चाहे हिंदू का त्योहार हो या मुसलमान का, कोई भेदभाव नहीं हुआ।’
गोरखपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ‘वो (पीएम) कहते हैं कि जब गांव-गांव में मुसलमानों के कब्रिस्तान हैं तो हिंदुओं के मुर्दाघर बना दिए जाएंगे। मैं पीएम से पूछती हूं कि हिंदू प्रथा के हिसाब से हिंदुओं के मुर्दाघर गांव में नहीं होते। गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर बनाए जाते हैं।’
इससे पहले मायावती ने बलिया में अखिलेश पर भी निशाना साधा और कहा, ‘एसपी चुनाव के नतीजे आते ही ऑक्सीजन पर चली जाएगी और इसमें कुछ कमी रही तो उसे उनके चाचा शिवपाल पूरे कर देंगे।’
क्या कहा था मोदी ने?
फतेहपुर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए, अगर रमजान में बिजली रहती है तो दिवाली में भी बिजली आनी चाहिए।’ विपक्ष ने इस बयान को ध्रुवीकरण की कोशिश बताते हुए पीएम पर पलटवार किया।