28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

कर रहे थे दूसरी शादी, बारात जाने से पहले पत्नी पहुंची थाने

a man trying to another marraige after first marraige

नई दिल्ली, एजेंसी। पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की एक युवक की मंशा पर पानी फिर गया। शनिवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

रविवार को युवक की बारात चंदौली जानी थी। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में देर शाम तक मसले को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत चल रही थी।
बताते चले कि वर्ष 2013 में घरवालों की रजामंदी से एक युवक और युवती की शादी हुई थी।

दोनों राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे। युवती का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से पति समेत उसके घर के सदस्य दहेज में बाइक समेत अन्य सामान न मिलने का ताना देते हुए प्रताड़ित करने लगे।

ससुरालियों की प्रताड़ना से आजिज होकर वर्तमान में वह मायके में रह रही थी। शनिवार की सुबह युवती को पता चला कि उसका पति 16 अप्रैल को दूसरी शादी करने जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी उसके पति को हिरासत में लिया गया है।

दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात चल रही है। सुलह नहीं हुआ तो पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास, ससुर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें