सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में भारत रत्न परम् श्रधेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी जी की याद में बुधवार22अगस्त2018को स्थानीय विकास खण्ड कस्बा रेउसा चौराहे के संकट मोचन हनुमान मंदिर के परिसर में मन्दिर के महंत पुजारी गंगादास जी की अगुवाई में एक वृहद शोक श्रंद्धाजली सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा मे अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को याद किया गया, तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाजपेई जी के जीवन परिचय से लेकर जीवन पर्यन्त तक के चरित्रों पर बारी-बारी से शोक सभा मे उपस्थित विद्वान लोगों द्वारा प्रकाश डाला गया।शोक सभा मे करीब पांच मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की गई।तद पश्चात मन्दिर परिसर से कैंडिल मार्च चौराहे से होकर व्लाक परिसर में सहीद स्मारक पर मोमबती लगाकर शोक सभा का अटल जी के नारे बाजी के साथ विसर्जन की गई। इस अवसर पर वेदप्रकाश अवस्थी कटरा,पूर्व शिक्षक तिरयुगी नारायण अवस्थी, वृजेश मिश्र मस्टर,डॉ0अरुण मिश्र जी,सत्यनारायण शुक्ल,दीपू बाजपेई,रामचन्द्र पांडे,प्रेरक संघ अ0उत्तम राज वंशी,तिरलोकी नाथ रस्तोगी,राकेश यज्ञसैनी,गुंजन यज्ञसैनी,झब्बू यज्ञसैनी,नीरज यज्ञसैनी,पूजन यज्ञसैनी,महेश यज्ञसैनी,इरफान पान भंडार,रामचन्द रस्तोगी,अशेष श्रीवास्तव जी,राजेश पोरवाल,साहबलाल पोरवाल,लक्षयमी पोरवाल,रंजीत बाजपेई नगर रेउसा,राजू किराना,सजय चित्रांश,चन्द्र प्रकाश मिश्र, रामू अवस्थी,रामकेवल कुशवाहा,कृष्ण विहारी अवस्थी,रहस विहारी तिरवेदी,शिवनारायण अवस्थी,पूर्व शिक्षक पन्नालाल रस्तोगी,रामलखन रस्तोगी,रामसनेह राजपूत,विजय राजपूत,विकास राजपूत,हरेराम चाय भंडार,राममूर्ति चौहान,बीज भंडार,राहुल शुक्ल जी,लवकुश तिवारी,बड़कन्नू बाजपेई सेमरा,आदि रेउसा कस्बा वासी व्यापारी गण, दूर दराज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।