कानपुर । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपर श्रमायुक्त एसपी शुक्ला के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिको के हित लाभ के लिए जागरुकता कार्यक्रम के तहत श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री रीना द्वारा लक्ष्मीपुर्वा,कानपुर के अकिन पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कार्यरत महिलाओ व श्रमिको को मिशन शक्ति अभियान से अवगत कराने के साथ ही श्रम कानूनों से सम्बंधित जानकारी दी गयी व् श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निर्माण श्रमिको जो बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत हैं योजनाओ की भी जानकारी दी गई महिला श्रमिको के अधिकार के बारे में बताया गया।जिससे वे आत्मनिर्भर व् सशक्त बन सके।कैंप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री रीना,अर्शी खान(unicef coordinator),शैल शुक्ला व प्रतीक श्रीवास्तव , प्रभात मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेशआदि लोग उपस्थित थे।