सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर ब्लाक लहरपुर सचिव जाहिद और खंड विकास अधिकारी में तू डाल डाल मैं पात पात जैसी कहानी चल रही है अब सवाल ये है आखिर कार्यवाही करेगा कौन जहां एक तरफ सचिव जाहिद की ग्राम पंचायतों के घोटालों का पर्दाफाश किया जा रहा था तो वही तैनात खंड विकास अधिकारी के पद पर अखिलेश चौबे भी कहीं पीछे नहीं रहे वही सचिव जाहिद पर खंड विकास अधिकारी अखिलेश चौबे के द्वारा शिकंजा कसा जा रहा था अब वह स्वयं आरोपो के कटघरे में आ गए ऐसा लग रहा है सचिव जाहिद से कहीं कई गुना आगे निकल गए आरोप राष्ट्रीय लोक दल के जिलाअध्यक्ष प्रवीण सिंह ने सबूत सहित कई लाख रुपए के वाल पुट्ठी के नाम पर लगाया है अब बात ये आती है जब ब्लाक के सर्बे सर्बा जिम्मेदार अधिकारी खुद कही न कही आरोपो में घिर जाए तो उम्मीद किस्से की जाए ये कहना और समझना थोड़ा कठिन हो जाता है की आखिर कार्यवाही करेगा कोन जब ब्लाक के करता धरता भी आरोपो में घिरे हो इस लिए कुछ ऐसी कहावत तू डाल डाल मैं पात पात सटीक बैठ रही है सचिव जाहिद की पंचायतो में विकास से जुड़े मामले खबरों के माध्यम से प्रकाश में लाये जा रहे थे तो लेकिंन खंड विकासः अधिकारी के कानों में जु तक नही रेंग रहा था की पंचायतो में हुए कामो का जायजा ले सके अब राष्ट्रीय लोक दल जिलाअध्यक्ष के आरोपो के बाद ये भी साफ हो गया कि जहाँ सचिव जाहिद के कार्यवाही के कयास खण्ड विकास अधिकारी से लगाये जा रहे थे अब स्वयं पर आरोप से कैसे निपटेंगे जो भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रहे है सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर जांच कौन करेगा जब खंड विकास अधिकारी भी सरकारी खजाने में सेंध लगाने में जुटे हुए हो तो किसपे भरोसा कर सरकार और साथ मे जनता सूत्रों का दावा है ऐसे ना जाने कितने कथित वाल पुट्टी के नाम पर पैसों के लेनदेन का हेरफेर किया गया होगा साथ ही साथ जिस कथित फर्म पर पैसा ट्रांसफर की बात कही जा रही है वो निजी इन्होंने ने ही बनाई है ऐसा जिलाध्यक्ष के द्वारा दावा किया जा रहा है ऐसे न जाने कितने ट्रेजक्शन फर्जी तरीके से किये गए होंगे ये उनमे से एक सामने आया है अब ये कैसे कब तक इन सब बातों का पर्दाफाश होगा ये जांच का विषय है कब सचिव जाहिद व चौबे पर जिलास्तर की गाज गिरेगी ये देखने की बात है