केन्द्र गवर्नमेंट की अपील के बाद योगी गवर्नमेंट पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने पर विचार कर रही है. इससे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम व घट सकते हैं.
राज्य गवर्नमेंट ने इस पर मंथन प्रारम्भ कर दिया है.आसारहै कि एक-दो दिन में गवर्नमेंट इस पर निर्णय ले सकती है.
पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क प्रति लीटर दो रुपये कम करने के बाद केन्द्र गवर्नमेंट ने सभी राज्य सरकारों से कम से कम 5 प्रतिशत वैट करने की अपील की थी. हालांकि केंद्र में लिखित तौर पर कोई लेटर नहीं मिला है, लेकिन उसकी मंशा को भांपते हुए वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर मंथन में जुट गए हैं.
वे वैट कम करने से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ का आकलन कर रहे हैं विभाग के एक जिम्मेदार सूत्र ने बोला कि अपर मुख्य सचिव और कमिश्नर GST की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए हैं, दोनों अधिकारी शनिवार को लखनऊ लौट रहे हैं. उनके आने के बाद इस पर निर्णय होने की उम्मीद है.