राजस्थान के बाड़मेर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दामाद ने गुस्से में अपनी सास की नाक काट ली.
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खड़ाली गांव में पत्नी के ससुराल नहीं जाने से खफा एक शख्स ने अपने गांव वालों के साथ मिलकर सास की नाक काट दी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि खड़ाली निवासी चौथी देवी की बेटी परमेश्वरी का विवाह माणकी निवासी सुरजन राम से एक साल पहले हुआ था लेकिन शादी के कुछ समय बाद पारिवारिक विवाद के चलते परमेश्वरी ससुराल नहीं जा रही थी. इस बात से नाराज परमेश्वरी का पति सुरजन राम अपने गांव के लोगों को साथ लेकर ससुराल पहुंचा. वहां पत्नी के नहीं मिलने से नाराज सुरजन राम ने साथ आए अन्य लोगों के साथ मिलकर चौथी देवी की नाक काट डाली.
घायल चौथी देवी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां से चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया.
इस मामले में गुड़ामालानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.