28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 30 मरीजो की मौत 


गोरखपुर: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तीस मरीजों की मौत हुई है  पिछले 36 से 48 घंटों के बीच इन बच्चों की मौत हुई है. इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी होना बताया जा रहा है. अस्पताल के सूत्रों की माने तो ऑक्सीजन की सप्लाई में गड़बड़ी होने से बच्चों की मौत हुई है. यह अस्पताल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में आता है. पिछली 9-10 तारीख को खुद मुख्यमंत्री ने इस अस्पताल का दौरा किया था. उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही सामने आई है.

हालांकी स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल ऑक्सीजन की कमी इसकी वजह बताई जा रही है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कल यानी 10 अगस्त को 23 बच्चों और आज 7 बच्चों की मौत हुई है. ये मौतें आईसीयू में हुई हैं.
सांसद कमलेश पासवान ने अस्पताल का दौरा किया. डॉक्टर ने बताया कि 8 से 12 बच्चे रोजाना मरते हैं जापानी बुखार से. मामला इसलिए भी ज्‍यादा गंभीर हो जाता है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गृह जनपद में हुआ है. मुख्यमंत्री गुरुवार को इस इलाके में दौरे पर भी थे.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें