सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवाँ विधानसभा के बिकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत बगहाढांक लंघनिया मे शौचालयौं की दसा बहुत दयनीय बनी हुई है क्यों कि ग्राम प्रधान व सचिव दोनों मिल कर ग्राम पंचायत में शौचालय ठेके से बनवा कर लाभारर्थियों को दिये है जो गुणवत्ता पूर्ण नहीं है जिससे लभार्थियों को प्रयोग करने मे डर लगता है कि इतनी कम सरिया सीमेंट मौरंग और पीला ईंटो का प्रयोग किया गया है जो कि शौच करते समय जंगली जानवर के धक्का देने ढह सकती है ढहजाने से जान भी जा सकती है और पत्थर इतने कमजोर है कि उठाने समय टूट कर गिरते है लाभर्थियों को चोट खानि पडती है और लाभार्थियों को चेक बहुत कम दि गयी हैं शौचालयौं का निर्माण लाभार्थी अपने द्वारा बहुत कम करवायें है और गड्ढे खुल गये है इससे लाभार्थी प्रयोग न करके कन्डा लकडी इत्यादि रखते हैं जो इस प्रकार है जिसके चलते सरकार के भारत स्वच्छता मिशन को ताख में रख कर सरकार को पलीता लगा कर ग्राम पंचायत निधि से अपना पेट भर रहे हैं इस कार्य प्रणाली से जनता बहुत परेशान है और जिसको चेक देते हैं तो १० हजार देते २ हजार देने से इनकार हो रहे हैं जिसकी सिकायत जिला धिकारी महोदय से की गयी महोदय द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी और कहते हैं कि दिये गये सिकायती पत्र कूडा दान मे जाते हैं क्यों कि कमीशन उच्चस्तरीय अधिकारियों तक देते हैं क्या करवालोगे इतनी सकती के बावजूद मुख्यमंत्री महोदय का जरा सा डर इन भ्रष्टाचारियों के उपर नहीं पड़ रहा है जिसको देखते हुये ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है