28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

ग्राम सद्दुपुर में ग्रामीणों की पिटाई से मृतक चोर की हुई पहचान

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दुपुर महरिया गांव में दिनांक 15-7-18 की बीती रात हनीफ पुत्र तज्जमुल के घर चोरी के दौरान ग्रह स्वामी व ग्रामीणों की पिटाई से मृतक चोर की की पहचान कर ली गयी है।सदरपुर थाना अध्यक्ष सूर्य बली पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की पिटाई से मृतक व्यकित का नाम राजेंद्र लोनिया पुत्र परशुराम है।राजेन्द्र लोनिया ग्राम बिटोरा थाना बिसवां का रहने वाला था।राजेन्द्र लोनिया का मूल निवास ग्राम चांद पुरवा थाना रामपुर मथुरा का था।किन्तु कुछ समय पूर्व से यह बिटौरा में रह रहा था। राजेन्द्र हिस्ट्रीशीटर है और इसके विरुद्ध थाना रामपुर मथुरा, लखनऊ व बाराबंकी में करीब 2 दर्जन से अधिक संगीन अपराध पंजीकृत हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें