सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँवअवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० हरगांव के निजी अस्पताल में आज गुरूवार को मेदान्ता मुम्बई के डाक्टरों द्वारा दिल की निःशुल्क जांच की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव स्थित अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० में आज गुरूवार दिनांक 1नवम्बर 2018 को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेदान्ता अस्पताल मुम्बई से आए डाक्टरों वीरेन्द्र वीर सिंह कार्डिया लाजिस्ट व अभिषेक मिश्र एस एम मुम्बई ने मरीजों के दिल की निःशुल्क जांच की।
शिविर को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष गन्ना चीनी मिल विजयवीर सिंह राना ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जनता के लिए लाभदायक होते है आगे भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम चीनी मिल करवाती रहेगी।
इस शिविर में कृष्ण गोपाल,श्री नारायण राय,राम बाबू ,रत्नेश, आदि की निःशुल्क चिकित्सा व जांच की गई।
मुख्य रूप से शिविर में चीनी मिल हरगाँव के महा प्रबंधक गन्ना, संजीव राना ,राजेश सिंह, पुष्पेन्द्र ढाका, पंकज गोनियका, प्रमोद मेहदियान, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्र, बीरवल पाल, जे आर गंगवार, आर पी गौड़,आनंद यादव , नगर पंचायत हरगाँव के वार्ड शुगर मिल के सभासद मुकेश राय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।