28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

चोरी-छिपे फोटोग्राफर ने क्लिक कीं तानाशाह के देश की PHOTOS

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस समय पूरी दुनिया की नजरें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोन्ग उन पर टिकी हुई हैं। नॉर्थ कोरिया को करीब से कम ही लोग जानते हैं। तानाशाही शासन वाले इस देश में हर किसी को आने की इजाजत नहीं।तानाशाह किम जोंग उन के वफादार भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि दुनिया उनके नजरिए से इस देश को देखे।सरकारी मीडिया भी इस देश की प्रोपेगैंडा वाली फोटोज ही दुनिया को दिखाता है और सच्चाई छिपाता है। इसके बावजूद कुछ फोटोग्राफर्स चोरी-छिपे यहां की फोटोज क्लिक करने में कामयाब रहे हैं।देश के हालात दिखाए…

– इस देश की सच्चाई सामने लाने के लिए फ्रेंच फोटोग्राफर एरिक लैफॉर्ग ने नॉर्थ कोरिया जाकर चोरी-छिपे वहां की फोटोज क्लिक किए हैं। एरिक ने इन फोटोज के जरिए देश के हालात बताए हैं कि किस तरह वहां की जनता भुखमरी की कगार पर है, लेकिन तानाशाह सिर्फ मिसाइलें बनाने में लगे हुए हैं।
इतने सख्त हैं यहां के नियम-कायदे

नॉर्थ कोरिया का सफर करने वाले फोटोग्राफी और ट्रैवल के शौकीन एरिक सेंग ने यहां के बारे में कई खास बातें बताईं थीं। उनके मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में एयरपोर्ट के पार्किंग लॉट से ही गाइड अलॉट कर दिए जाते हैं। वो पूरे सफर में टूरिस्ट के साथ रहते हैं, ताकि देश में बनाए गए कोई भी नियम-कायदे न टूटे। एरिक ने बताया था कि यहां सिर्फ ग्रुप में ही घूमने की आजादी है। इस पूरी ट्रिप के दौरान उन्हें बाहर पैदल जाने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ चार ब्लॉक घूमने के लिए ही एक जगह से दूसरी जगह बसों के जरिए जाना था। यहां चाहकर भी रात में होटल छोड़ना और अकेले शहर में घूमने की आजादी नहीं है।
– यहां मिलिट्री साइट्स और जवानों की फोटो लेने में पाबंदी है, वो भी तब जब देश की करीब 40 फीसदी आबादी मिलिट्री में सेवाएं दे रही है।

– कंस्ट्रक्शन साइट्स और काम के दौरान लोगों की फोटोज लेने की मनाही है। सरकार चाहती है कि उनके द्वारा पेश की गई फोटोज के जरिए ही दुनिया उनके देश के बारे में जाने।

– देश के लीडर्स की फोटो लेने वालों के लिए भी नियम-कायदे हैं। कैमरे में लीडर्स का पूरा फिगर कैप्चर होना चाहिए। इतना ही नहीं, फोटो में उनकी बॉडी का कोई भी हिस्सा कटा हुआ नजर न आए।

– देश के लीडर्स की फोटो वाले न्यूजपेपर या फिर मैगजीन को मोड़ने की मनाही है। इन्हें कूड़ेदान में भी फेंका नहीं जा सकता और न ही इनका इस्तेमाल किसी सामान की रैपिंग के लिए किया जा सकता है।
बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट हुआ फेल
– अमेरिका की सख्त चेतावनी के बावजूद भी नॉर्थ कोरिया लगातार मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है। शनिवार को नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया। हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने इस टेस्ट को असफल बताया है। एजेंसी ने दक्षिण कोरिया की मिल्रिटी के हवाले से दावा किया गया है कि लॉन्च होते ही मिसाइल में ब्लास्ट हो गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें