*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मे राष्ट्रीय ध्वजरोहण कर तिरंगे को दी सलामी *
कानपुर : NOI :- जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वजरोहण कर तिरंगा झंडे को सलामी दी जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प की शपथ दिलाई उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेकों महान शहीद वीर सपूतों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानी देने के बाद हमें आजादी प्राप्त हुई है हमें इस आजादी को कायम रखना है
उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी सही से निर्वहन करना चाहिए यही सच्ची देश सेवा है कि हम अपने कार्यों और कर्तव्यों का पूर्ण इमानदारी मेहनत और लगन से संपादित करें जिस स्थान पर हम कार्य कर रहे हैं वहां पर स्वच्छता का भी ध्यान रखें कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिजनों को सम्मानित किया उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं बधाई दी l
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं अपर जिला अधिकारी श्री के हरि सिंह ने भी गणतंत्र दिवस के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट रवि श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेरणा सिंह सहित अपर नगर मजिस्ट्रेट और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन सत्येंद्र कुमार सिंहा अब कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण उपस्थित रहे l