28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

जीएसटी से लॉटरी बिजनस को भारी नुकसान



मुंबई। इस साल लागू हुए जीएसटी ने मुंबई में लॉटरी बिजनस को काफी नुकसान पहुंचाया है। 28 प्रतिशत जीएसटी की वजह से लॉटरी टिकट के दाम काफी बढ़ गए हैं। बढ़ी हुई कीमतों की वजह से मुंबई में प्रतिदिन 50 करोड़ का कारोबार करने वाला लॉटरी टिकट का बिजनस गिरकर महज 15 करोड़ पर आ गया है। गिरते कारोबार की वजह से कई लॉटरी स्टॉल ओनर्स ने अपने स्टॉल्स बंद कर दिए हैं। जीएसटी लागू होने से पहले शहर में कुल 10,000 लॉटरी स्टॉल्स थे, जो अब घटकर केवल 4,000 रह गए हैं।

पहले प्रत्येक लॉटरी ऑपरेटर प्रतिदिन हर ड्रॉ के बदले 1 लाख रुपये का टैक्स सरकार को देते थे, अब जीएसटी की वजह से हर टिकट पर 28% का टैक्स लगता है। इस लागत को लॉटरी स्टॉल ऑपरेटर्स टिकट खरीदने वालों से वसूल रहे हैं, इस वजह से टिकट काफी महंगे हो गए हैं। इसलिए पहले 100 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 128 रुपये का मिल रहा है। टिकट की कीमत बढ़ने के बावजूद जीत की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, इस वजह से लॉटरी टिकट खरीदने को लेकर लोगों को रुझान काफी कम हो रहा है।

लॉटरी बचाओ कृति महासमिति के प्रफुल्ल डेढ़िया ने बताया, ‘रेग्युलर लॉटरी खरीदने वाले ही इस बिजनस की रीढ़ हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इनकी संख्या में भारी कमी आई है।’ सीएसटी के पास लॉटरी स्टॉल चलाने वाले कमलाकर ने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘कारोबार में गिरावट की वजह से मैं अब अपने स्टाफ को सैलरी देने में सक्षम नहीं हूं। हमारी मंथली इनकम 3 लाख रुपये घटकर 60,000 पर आ गई है। बीएमसी का किराया, बिजली बिल का भुगतान करना भी मेरे लिए मुश्किल हो गया है। एक महीने तक अगर कारोबार में सुधार नहीं हुआ तो मैं इसे बंद कर दूंगा।’

बंद होते लॉटरी के कारोबार में सुधार तभी आ सकता है अगर केंद्र सरकार द्वारा इसपर लगने वाले 28% की जीएसटी को कम किया जाए। लोकप्रिय लॉटरी ड्रॉ चलाने वाली मिजोरम और नागालैंड की सरकार ऑनलाइन लॉटरी ड्रॉ पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी को लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट मे अपील की है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस आदेश पर स्टे लगा दिया है। अब केंद्र सरकार ने इस स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे अपील की है। इस मामले की अगील सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 20 नवंबर को होगी। लगातार लॉटरी टिकट खरीदने वालो किशन शर्मा ने बताया, ‘कीमत बढ़ने की वजह से अब लॉटरी में पहले की तरह मजा नहीं रह गया है। साथ ही हमारे जीतने के चांस भी कम हो गए हैं।’

28 फीसदी जीएसटी केवल उन टिकटों पर ही लगती हैं जिन्हें किसी एजेंट के माध्यम से खरीदा गया हो। गौरतलब है कि अभी देश के 16 राज्यों ने लॉटरी को बैन किया हुआ है। लेकिन महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में अब भी लॉटरी काफी लोकप्रिय है। लॉटरी को कारोबार में गिरावट की वजह से महाराष्ट्र में लॉटरी से मिलने वाले टैक्स में भारी गिरावट की संभावना है। पिछले साल महाराष्ट्र सरकार को लॉटरी पर टैक्स से 130 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें